पटना : फरवरी से शुरू होगा निर्माण कार्य
पटना : राजधानी के मीठापुर से महुली हाल्ट तक की करीब साढ़ चार किमी एलिवेटेड फोरलेन सड़क परियोजना को अगले महीने हरी झंडी मिल जायेगी. इसके बाद एजेंसी का चयन कर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इससे संंबंधित प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह सड़क […]
पटना : राजधानी के मीठापुर से महुली हाल्ट तक की करीब साढ़ चार किमी एलिवेटेड फोरलेन सड़क परियोजना को अगले महीने हरी झंडी मिल जायेगी. इसके बाद एजेंसी का चयन कर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इससे संंबंधित प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह सड़क जायका परियोजना के तहत बनेगी. यह सड़क पटना-गया रेल लाइन के पूरब से उसके समानांतर गुजरेगी. मीठापुर बस स्टैंड से शुरू होकर यह सड़क कृषि फार्म और सिपारा गुमटी होते हुए महुली हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास पटना-गया-डोभी सड़क (एनएच-83) में मिल जायेगी.
पटना बायपास को यह सड़क फ्लाइओवर के पास से क्रॉस करेगी. बाइपास के दक्षिण पुनपुन रेलवे स्टेशन तक पटना शहर का विस्तार हो चुका है, परसा स्टेशन तक घनी आबादी बस गयी है. महुली हाल्ट से आगे पटना-गया-डोभी रोड बन रही है. वह भी फोरलेन है, लेकिन महुली के पहले बसे लोगों के लिए पटना तक आने को पटना-गया रेल लाइन के पूरब की वर्तमान सड़क ही एक मात्र रास्ता है.