पटना : सभी स्टेडियमों के रखरखाव के खर्च की होगी जांच : प्रमोद
पटना : राज्य में ऐसे बहुत से स्टेडियम हैं, जिसका विकास महज विवाद के कारण नहीं हो पाया है. इन स्टेडियमों को चिह्नित करने और इनके रखरखाव पर हुए खर्च की जांच कराने का निर्णय कला संस्कृति व युवा विभाग ने लिया है. हाल के दिनों में विभाग को जिलों में नये बन रहे स्टेडियम […]
पटना : राज्य में ऐसे बहुत से स्टेडियम हैं, जिसका विकास महज विवाद के कारण नहीं हो पाया है. इन स्टेडियमों को चिह्नित करने और इनके रखरखाव पर हुए खर्च की जांच कराने का निर्णय कला संस्कृति व युवा विभाग ने लिया है. हाल के दिनों में विभाग को जिलों में नये बन रहे स्टेडियम व पुराने स्टेडियम को लेकर कई शिकायत मिली है. इसको लेकर विभागीय मंत्री प्रमोद कुमार ने सभी जिलों में डीएम के स्तर से जांच का अादेश दिया है.