पटना : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उनकी अहमियत आज भी है. गांधीजी के जीवन से जुड़े ऐसे अनेक प्रसंग हैं जो हमें बहुत कुछ सिखाते हैं. गांधी कहते हैं कि जब आप कोई बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तो छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देना चाहिए. ये छोटी-छोटी बातें आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने से रोकती हैं. आपको बस अपने लक्ष्य से भटकना नहीं है. तभी आप अपनी मंजिल पा सकते हैं. इस तरह गांधी ने कई संदेश देशवासियों को दिया. प्रभात खबर ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर कुछ युवाओं से बात कर जानने का प्रयास किया कि वे गांधी के विचार और उनकी अहमियत को आज किस रूप में स्वीकार करते हैं.
गांधीजी अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने बिना हथियार उठाये भारत की आजादी के लिए अनेक आंदोलन चलाये. इससे अंग्रेजों की नींद उड़ गयी थी. गांधी जी ने हमें जीवन जीने की कला सिखायी है.
– अश्वनी आनंद, आर्ट कॉलेज
गांधीजी ने कहा है कि इस दुनिया में बेकार चीजों में भी बहुत कुछ काम का है, सिर्फ उसे ही ग्रहण करो, शेष को छोड़ दो. यह सभी के लिए जरूरी है. गांधी जो बातें आजादी से पहले कहते थे वह आज भी प्रासंगिक हैं.
– डॉ अजय कुमार
गांधी जी हमेशा चीजों को करके सीखने में विश्वास रखते थे. मैं बीएड की पढ़ाई कर रही हूं जिसमें यह बात लागू होती है. सत्य और अहिंसा के मार्ग को आज भी अपनाने की जरूरत है.
श्रृष्टि, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन
आज हर कोई बातें सुनाना चाहता है लेकिन सुनना पसंद नहीं करता. गांधी जी ने हमेशा सत्य, अहिंसा और धैर्य का पाठ पढ़ाया. उनकी बातों को अमल करने की जरूरत है.
अनुष्का श्रीवास्तव, पटना वीमेंस कॉलेज, बीएमसी
गांधी जी ने कभी गलत का साथ नहीं दिया. यही वजह है कि मैं भी गलत के खिलाफ आवाज उठाती हूं. कई बार निराशा भी होती है लेकिन मैं बस सत्य और अहिंसा पर भरोसा करती हूं.
यामिनी राज, गंगा देवी महिला कॉलेज