प्रशांत किशोर को जेडीयू से निष्काषित किये जाने का बिहार बीजेपी ने किया समर्थन, कहा…

पटना : प्रशांत किशोर को जेडीयू से निष्कासित किये जाने का बिहार बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी ने कहा कि जेडीयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल कर अच्छा काम किया है. मालूम हो कि जेडीयू ने बुधवार को पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 12:20 PM

पटना : प्रशांत किशोर को जेडीयू से निष्कासित किये जाने का बिहार बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी ने कहा कि जेडीयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल कर अच्छा काम किया है. मालूम हो कि जेडीयू ने बुधवार को पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही कहा है कि हाल के दिनों में उनके आचरण से स्पष्ट है कि वे पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करना चाहते हैं. दोनों नेता संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर पार्टी अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे हैं.

बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रशांत पर प्रहार करते हुए कहा, ”प्रशांत किशोर को झूठ और प्रोपैगंडा फैलाने के लिए ‘पीएचडी इन मार्केटिंग, प्रोपैगंडा ऐंड थेथरोलॉजी’ की मानद उपाधि मिलनी चाहिए.” निखिल ने कहा, ”प्रशांत ने जिस तरीके से बीजेपी के शीर्षस्थ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी की और अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी पर हमला किया है, उसके लिए उन्हें कतई माफी नहीं मिलेगी. अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर सवाल उठानेवाले बड़बोले प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी ने बाहर निकाल कर अच्छा किया है.” निखिल ने उन पर प्रहार करते हुए कहा कि ये टुकड़े-टुकड़े गैंग और उनके समर्थकों के पक्ष में दुकान सजाने और बाजार बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. संशोधित नागरिकता कानून की निंदा करने वाले दोनों नेताओं को जेडीयू से निकाले जाने से बीजपी को राहत मिलेगी, जो घोषणा कर चुकी है कि उनका गठजोड़ इस साल के आखिर में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version