पटना सिटी : मकान के विवाद में मिठाई दुकानदार को मारी गोली

पटना सिटी : आलमगंज थाना के महाराजगंज कुर्मी टोला मुहल्ला में गुरुवार को मिठाई दुकानदार चुन्नू प्रसाद को गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी दुकानदार को तीन गोली लगी है. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि मकान पर दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:05 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना के महाराजगंज कुर्मी टोला मुहल्ला में गुरुवार को मिठाई दुकानदार चुन्नू प्रसाद को गोली मार जख्मी कर दिया है.
जख्मी दुकानदार को तीन गोली लगी है. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि मकान पर दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद में यह घटना हुई है. पत्नी सीमा देवी के बयान पर चंदन उर्फ गोलू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे चुन्नू प्रसाद (55वर्ष) दुजरा में स्थित चाय-नाश्ता व मिठाई दुकान पर जाने को निकल रहे थे. इसी दौरान चंदन उनके उलझ गया और फायरिंग की.
फायरिंग से चून्नू प्रसाद के कमर में दो जगह व हाथ में गोली लगी. आरोपित हवाई फायरिंग करते हुए गली से फरार हो गया. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि विवाह मकान पर दावेदारी को लेकर है. जिस मकान में चुन्नू प्रसाद रहते हैं, आरोपित गोलू का दावा है कि वह मकान उसका है. जबकि जख्मी चुन्नू प्रसाद का कहना है कि मकान की रजिस्ट्री उसके नाम से है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चैली टाल निवासी चंदन उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version