मनेर : नकली डीजल फैक्टरी का भंडाफोड़

मनेर के वार्ड छह स्थित काजी मुहल्ले में पुलिस ने की छापेमारी मनेर : मनेर नगर पंचायत की वार्ड संख्या छह स्थित काजी मुहल्ले में गुरुवार को दानापुर एसडीओ तरणजोत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों और मनेर पुलिस की टीम के साथ कई सालों से चल रहे नकली डीजल बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:06 AM
मनेर के वार्ड छह स्थित काजी मुहल्ले में पुलिस ने की छापेमारी
मनेर : मनेर नगर पंचायत की वार्ड संख्या छह स्थित काजी मुहल्ले में गुरुवार को दानापुर एसडीओ तरणजोत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों और मनेर पुलिस की टीम के साथ कई सालों से चल रहे नकली डीजल बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया. इस दौरान दानापुर एसडीओ व स्थानीय अधिकारियों और मनेर पुलिस ने बड़े पैमाने पर एक पिकअप पर लदे आठ ड्रम सहित फैक्टरी में रखे 32 ड्रम (करीब आठ हजार लीटर) नकली डीजल व 10 लीटर केमिकल बरामद किया. वहीं एसडीओ ने नकली डीजल बनाते हुए एक कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार किया है.
एसडीओ के नेतृत्व में घंटों चले छापेमारी अभियान के दौरान मनेर और आसपास के इलाकों में नकली डीजल बनाने वाले कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा रहा. अधिकारियों की छापेमारी को देखकर काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार देर शाम तक जब्त किये गये नकली डीजल और केमिकल की जब्ती सूची बनाने में जुटे रहे.
10 लीटर केमिकल व वाहन को जब्त किया गया
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि दानापुर एसडीओ द्वारा 40 ड्रम नकली डीजल और 10 लीटर केमिकल के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही रंजीत कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
नकली डीजल बनाने के मामले में संचालक काजी मोहल्ला निवासी कल्लू जायसवाल उर्फ कल्लू साव समेत दो अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया गया है. बताया कि नकली डीजल बनाने के बाद सील कर हर जगह यहीं से सप्लाइ किया जाता था. छापेमारी टीम में सीओ संजय कुमार झा, एसआइ उमाकांत राय समेत कई अधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version