पटना : पीयू में 24 घंटे खुली रहेगी कैफेटेरिया इ-लाइब्रेरी

अमित कुमार फरवरी में होगा शिलान्यास, 12 लाख की लागत से होगा निर्माण पटना : पटना विश्वविद्यालय में जल्द कैफेटेरिया इ-लाइब्रेरी खोली जायेगी. इसको लेकर प्रस्ताव पास हो गया है. लगभग 12 लाख रुपये की लागत से उक्त लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. फरवरी में कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह उक्त कैफेटेरिया लाइब्रेरी का शिलान्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:08 AM
अमित कुमार
फरवरी में होगा शिलान्यास, 12 लाख की लागत से होगा निर्माण
पटना : पटना विश्वविद्यालय में जल्द कैफेटेरिया इ-लाइब्रेरी खोली जायेगी. इसको लेकर प्रस्ताव पास हो गया है. लगभग 12 लाख रुपये की लागत से उक्त लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. फरवरी में कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह उक्त कैफेटेरिया लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे.
उक्त लाइब्रेरी में छात्र-छात्रा आॅनलाइन किताबें पढ़ाने के साथ-साथ चाय-कॉफी का आनंद ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त भी कई तरह की सुविधाएं उक्त लाइब्रेरी में होगी. नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) से उक्त लाइब्रेरी को जोड़ा जायेगा. देश-विदेश की कई डिजिटल लाइब्रेरियों से उसे कनेक्ट किया जायेगा. इसके तहत छात्र-छात्रा लाखों किताबें ऑनलाइन पढ़ पायेंगे. लाइब्रेरी वाइ-फाइ से युक्त होगी. छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह होगी. कुर्सियां होंगी. साज-सज्जा की जायेगी. लाइब्रेरी में कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा. छात्र-छात्राओं के ऑडर पर चाय या कॉफी भी दी जायेगी. उसके लिए छात्रों को कुछ राशि देनी होगी.
पांच महीने में तैयार होगी
पटना विवि में कैफेटेरिया इ-लाइब्रेरी को लेकर पूरी तैयारी है. फरवरी में कुलपति उक्त लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे. इसके चार-पांच महीने के भीतर लाइब्रेरी छात्रों के लिए उपलब्ध होगी. नये सत्र में छात्रों के लिए यह पूरी तरह से तैयार रहेगी.
प्रो रविंद्र कुमार, लाइब्रेरी इंचार्ज, पीयू
विवि में जल्द ही छात्र कैफेटेरिया इ-लाइब्रेरी में पढ़ते नजर आयेंगे. इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है. इ-लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र दूसरे कई विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी व देश-विदेश की डिजिटल लाइब्रेरी की किताबें पढ़ सकेंगे.
प्रो रास बिहारी सिंह, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय

Next Article

Exit mobile version