बदल गया बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों का पता
बोर्ड ने जारी किया परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय का पता व फोन नंबर पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी नौ क्षेत्रीय कार्यालयों का पता बदल गया है. स्टूडेंट्स को अब बदले हुए पते पर जाना होगा. इसके साथ बोर्ड ने स्टूडेंट्स और स्कूलों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को डेवलप किया […]
बोर्ड ने जारी किया परीक्षा भवन सह क्षेत्रीय कार्यालय का पता व फोन नंबर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी नौ क्षेत्रीय कार्यालयों का पता बदल गया है. स्टूडेंट्स को अब बदले हुए पते पर जाना होगा. इसके साथ बोर्ड ने स्टूडेंट्स और स्कूलों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय कार्यालय को डेवलप किया है.
स्टूडेंट्स को अब बिहार बोर्ड के मुख्यालय नहीं आना होगा. स्टूडेंट्स और स्कूलों की समस्या के साथ अन्य सभी निदान अब बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में ही होंगे. इसके लिए नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन काम करने लगे हैं. हाल में ही इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. अब पटना प्रमंडल का क्षेत्रीय कार्यालय पटना हाइस्कूल गर्दनीबाग से बदल कर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में शिफ्ट हो गया है. यहां पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर जिलों का काम होगा.
यहां पर खुले बोर्ड के नये प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय :
बीबी कॉलेजिएट कैंपस, मोतीझील, मुजफ्फरपुर में बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली जिलों का काम होगा.
सारण के म्यूनिसिपल चौक, श्रीनंदन पथ स्थित विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सारण, सीवान व गोपालगंज जिलों का काम होगा.
लहेरियासराय दरभंगा के जिला स्कूल परिसर (नियर नाका नंबर छह) में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिलों का काम होगा.
समाहरणालय रोड (सदर अस्पताल के पूरब) सहरसा जिला स्कूल परिसर में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिलों का काम होगा.
पूर्णिया के जिला स्कूल के कैंपस (नियर भट्टा बाजार) में पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज जिलों का काम होगा.
कंपनीबाग, भागलपुर के जगलाल उच्च विद्यालय कैंपस में भागलपुर व बांका जिला का काम होगा.
छोटी केलावाडी मुंगेर जिला स्कूल छात्रावास कैंपस में मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा जिलों का काम होगा.
सिविल लाइन गया के हरिदास सेमिनरी प्लस 2 स्कूल कैंपस में गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद व अरवल जिले के स्टूडेंट्स व स्कूलों का काम होगा.