पटना : प्रोफेसर की हत्या में नजदीकी लोग शामिल

पटना : टीपीएस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या के पीछे उनके नजदीकी लोगों का ही हाथ है. हत्या की बाकायदा साजिश रची गयी है. शूटराें को सुपारी देकर प्रोफेसर की हत्या करायी गयी है. इसमें पांच संदिग्ध पुलिस के टारगेट पर हैं. यानी खुलासा होने के बाद बड़ा राज सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:09 AM
पटना : टीपीएस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या के पीछे उनके नजदीकी लोगों का ही हाथ है. हत्या की बाकायदा साजिश रची गयी है. शूटराें को सुपारी देकर प्रोफेसर की हत्या करायी गयी है. इसमें पांच संदिग्ध पुलिस के टारगेट पर हैं. यानी खुलासा होने के बाद बड़ा राज सामने आयेगा. लेकिन अभी पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. घटना को लेकर अपना मुंह नहीं खोल रही है. मामले का खुलासा करने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है. कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द खुलासा किया जायेगा.
पांच लोगों के मोबाइल नंबर को पुलिस ने रखा सर्विलांस पर
एसआइटी के अनुसार हत्या में शामिल पांचों संदिग्ध फरार चल रहे हैं. उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है. कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के गाड़ी के चालक अवधेश कुमार से भी पूछताछ हुई है. वह हत्या के वक्त घटना स्थल पर मौजूद था. पुलिस ने अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी ली है. बुधवार को भी तीन घंटे तक उससे पूछताछ हुई थी.
पुलिस ने प्रोफेसर के परिवार वालों से की पूछताछ
पुलिस गुरुवार को पूर्वी इंदिरानगर पहुंची थी. वहां पर परिवार वालों से बात की गयी. सभी परिजनों का अलग-अलग बयान लिया है. घर में काम करने वाली रीता और नौकर आकाश से भी पूछताछ की गयी है. पुलिस उस डांस टीचर की भी तलाश कर रही है, जो प्रोफेसर की पत्नी को डांस सिखाने के लिए घर जाता था.
टीपीएस कॉलेज के शिक्षक प्रो शिवनारायण राम की हत्या से छात्र व शिक्षक समुदाय ने न सिर्फ शोक व्यक्त किया है बल्कि वे आक्रोशित भी हैं. उन्होंने दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है. पाटलिपुत्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष ठाकुर एके सिंह, महासचिव प्रो हृदय नारायण सिंह, प्रो योगेंद्र सिन्हा ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति तक पूर्ण वेतन परिवार को देने, अनुकंपा पर नियुक्ति व पूर्ण सेवानिवृत्ति लाभ देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version