पटना : लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित मुकुल राय गिरफ्तार

पटना : पटना सिटी इलाके में रोजाना चार से पांच लूट व छिनैती की घटना को अंजाम देने का आरोपित मुकुल कुमार राय को पुलिस ने सुल्तानगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मुकुल पर कई दर्जन लूट, मारपीट व छिनैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 9:10 AM
पटना : पटना सिटी इलाके में रोजाना चार से पांच लूट व छिनैती की घटना को अंजाम देने का आरोपित मुकुल कुमार राय को पुलिस ने सुल्तानगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मुकुल पर कई दर्जन लूट, मारपीट व छिनैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से बुधवार की देर रात उसके घर पर छापेमारी की और धर दबोचा. कोर्ट में पेशी होने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. मौके से एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल व चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. ंपूछताछ के दौरान उसने बताया कि पटना सिटी इलाके के अगमकुआं, खाजेकलां आदि थाना क्षेत्र में लूटपाट करता था.
यहां तक कि 300 से 500 रुपये तक वह छीन कर फरार हो जाता था. सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पहले मुकुल राय के 10 सहयोगी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. गिरफ्तारी के समय मुकुल अपने घर के पीछे का दरवाजा तोड़ फरार हो गया था. तब से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. 16 से 30 साल तक उम्र के लड़कों को उसने अपने गैंग में शामिल किया था. गैंग के फरार बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version