पटना जंक्शन पर नहीं शुरू हो सका लिफ्ट बनाने का काम
पटना : स्टेशनों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग, महिला व बीमार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, आरा व बक्सर स्टेशन पर लिफ्ट लगाने की योजना बनायी है. इस योजना को मार्च तक पूरा करना है. लेकिन, अब तक सिर्फ बक्सर स्टेशन पर ही लिफ्ट चालू हो सकी […]
पटना : स्टेशनों पर पहुंचने वाले बुजुर्ग, महिला व बीमार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, आरा व बक्सर स्टेशन पर लिफ्ट लगाने की योजना बनायी है.
इस योजना को मार्च तक पूरा करना है. लेकिन, अब तक सिर्फ बक्सर स्टेशन पर ही लिफ्ट चालू हो सकी है. पटना जंक्शन पर दो लिफ्ट लगनी है, जिसकी प्रक्रिया अब तक शुरू भी नहीं हुई है. यही स्थिति आरा स्टेशन की है. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो में से एक लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि, इन स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा मुहैया करा दी गयी है. लिफ्ट के अभाव में बीमार व बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.