पटना : देर से उड़ीं फ्लाइटें, यात्रियों ने किया हंगामा
पटना : अचानक मौसम खराब होने और धुंध बढ़ने का असर गुरुवार को हवाई परिचालन पर दिखा. इसके कारण पटना एयरपोर्ट पर 13 विमान देर से परिचालित हुए. इनमें देर से लैंड होने वाले चार जबकि देर से उड़ने वाले नौ विमान शामिल थे. सबसे अधिक लेट स्पाइसजेट की फ्लाइट SG767 रही जो अपने निर्धारित […]
पटना : अचानक मौसम खराब होने और धुंध बढ़ने का असर गुरुवार को हवाई परिचालन पर दिखा. इसके कारण पटना एयरपोर्ट पर 13 विमान देर से परिचालित हुए. इनमें देर से लैंड होने वाले चार जबकि देर से उड़ने वाले नौ विमान शामिल थे. सबसे अधिक लेट स्पाइसजेट की फ्लाइट SG767 रही जो अपने निर्धारित समय सुबह 10:25 बजे की जगह दोपहर 3:52 बजे साढ़े पांच घंटे देरी से बेंगलुरु के लिए उड़ी. विमान के इतने अधिक देर से उड़ने के कारण उसके यात्रियों ने हंगामा भी किया, जिन्हें बाद में सीआइएसएफ और एयरलाइंस स्टाफ ने समझा बुझा कर शांत कराया. अन्य विमानों की देरी एक घंटे से कम रहने के कारण उनके यात्रियोंं को अधिक परेशानी नहीं हुई.