पटना : केंद्र कर रहा सबका साथ-सबका विकास का काम : नंदकिशोर

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में सरकार की नीति और नीयत को पूरी पारदर्शिता के साथ रखा गया. अभिभाषण से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मजबूत इरादे के साथ काम कर रही है. सरकार के पास विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 8:57 AM
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में सरकार की नीति और नीयत को पूरी पारदर्शिता के साथ रखा गया. अभिभाषण से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मजबूत इरादे के साथ काम कर रही है.
सरकार के पास विकास का रोड मैप और स्पष्ट विजन है. रोटी और रोजगार के लिए सरकार संकल्पित है. न्यू इंडिया पर सरकार के इरादे मजबूत हैं. सरकार हर वर्ग और हर समुदाय के विकास में विश्वास रखती है. बोडो समुदाय के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. दिव्यांगजनों के लिए भी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है.
शरणार्थियों के लिए सीएए जैसा ऐतिहासिक कानून लाया गया. उन्होंने कहा है कि बजट के पूर्व राज्य सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले दस समूहों से बातचीत कर उनकी राय लेगी. यह शानदार पहल है.
इससे हर क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी और बजट का लाभ हर क्षेत्र को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. ट्रक में छिप कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने मार गिराया.

Next Article

Exit mobile version