फुलवारीशरीफ: चचेरे साले ने जीजा की गोली मार की हत्या

फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत उसफा गांव में शुक्रवार की दोपहर चचेरा साला बब्लू उर्फ टमटम ने अपने जीजा रंजीत साव (35) की गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गया. साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जीजा के सीने में दो गोलियां उतार दीं. गोली लगते ही मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 8:57 AM
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत उसफा गांव में शुक्रवार की दोपहर चचेरा साला बब्लू उर्फ टमटम ने अपने जीजा रंजीत साव (35) की गोली मार हत्या कर दी.
इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गया. साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जीजा के सीने में दो गोलियां उतार दीं. गोली लगते ही मौके पर ही रंजीत साव की मौत हो गयी. सरे बाजार हत्या की वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. हत्या के आरोपित चचेरा साला बबलू और उसके जीजा रंजीत की उसफा बाजार में अगल-बगल में ही ज्वेलरी की दुकान है. दोनों के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था. मृत ज्वेलरी दुकानदार रंजीत साव नालंदा के हरनौत का रहने वाला है और संपतचक में डेरा लेकर परिवार के साथ रहता था.
ज्वेलरी दुकानदार रंजीत की हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन उसफा पहुंचे और विलाप करने लगे. घटना के बाद बाजार में व्यापारियों ने पुलिस के सामने जमकर हो-हंगामा किया. परिजनों और ग्रामीणों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version