पटना : बीएड अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका
पटना : जिन अभ्यर्थियों ने बीएड के लिए सत्र 2016-18 तक में नामांकन लिया हो और छठे चरण के नियोजन के लिए घोषित आवेदन की अंतिम तिथि तक परीक्षा पास कर ली हो, उनका अभ्यर्थित्व छठे चरण के नियोजन में बरकरार रहेगा. शिक्षा विभाग ने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. यह व्यवस्था […]
पटना : जिन अभ्यर्थियों ने बीएड के लिए सत्र 2016-18 तक में नामांकन लिया हो और छठे चरण के नियोजन के लिए घोषित आवेदन की अंतिम तिथि तक परीक्षा पास कर ली हो, उनका अभ्यर्थित्व छठे चरण के नियोजन में बरकरार रहेगा. शिक्षा विभाग ने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है.
यह व्यवस्था उन अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए भी की गयी है, जो बिहार माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 और जिसकी पुनर्परीक्षा वर्ष 2013 में हुई हो. इसके लिए जरूरी है कि इस परीक्षा का रिजल्ट भी 2013 में ही आया हो. शिक्षा विभाग के उप सचिव ने आदेश में लिखा है की यह कदम उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अनुशंसा पर उठाया गया है. सभी नियोजन इकाई को यह सभी अनुशंसाओं का पालन करना होगा.
यह व्यवस्था 13 जनवरी के विभागीय आदेश को संशोधित करते हुए की गयी हैं. उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को विभाग ने एक आदेश निकाल कर शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक कटऑफ डेट का निर्धारण किया गया था. उसमें व्यवस्था दी गयी थी छठे चरण के नियोजन की पात्रता के लिए जरूरी था कि सत्र 2016-18 तक अभ्यर्थी बीएड के लिए नामांकित हुए हों और उनका रिजल्ट अगस्त, 2019 तक आ चुका हो. तभी अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन के लिए पात्र माना गया था.