पटना : बड़े उद्योग के प्रस्तावों का परीक्षण जारी
पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार में जल्दी ही बड़े औद्योगिक निवेश आयेंगे. इस संदर्भ में कई औद्योगिक घरानों से प्रस्ताव आये हैं. विभाग उनका परीक्षण कर रहा है. बिहार के बारे में उद्यमियों का नजरिया बदला है. शुक्रवार को नवीकृत इंदिरा भवन के लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए […]
पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि बिहार में जल्दी ही बड़े औद्योगिक निवेश आयेंगे. इस संदर्भ में कई औद्योगिक घरानों से प्रस्ताव आये हैं. विभाग उनका परीक्षण कर रहा है. बिहार के बारे में उद्यमियों का नजरिया बदला है.
शुक्रवार को नवीकृत इंदिरा भवन के लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने हाल ही में कई राज्यों का दौरा किया है. इसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे. उन्होंने बताया कि उद्योगों को किसी तरह के वित्तीय अनुदान में कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने उद्योग विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अच्छा काम करें. विभाग में आने वाले निवेशकों एवं दूसरे लोगों का दिल जीतें. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अफसरों काे चेतावनी भी दी. कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों में अति पिछड़ों को भीभागीदारी देना चाहती है. इस दिशा में हाल ही में कई कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा किनवीकृत इंदिरा भवन शहर की शानदारइमारतों में एक है. इससे पहले उद्योग सचिव नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि यह इमारत एक तरह से अनूठी है. शहर की आधुनिक इमारतों में शुमार की जायेगी.
इससे उद्योग विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों को कार्य करने का बेहतर माहौल मिलेगा. समारोह को तकनीकी निदेशक रवींद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. समारोह का स्वागत भाषण विभाग के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि इस इमारत को पर्यावरणीय लिहाज से भी बेहतर बनाया गया है. आधुनिकतम फायर सेफ्टी सुविधा और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया गया है. समारोह में आभार कॉरपोरेशन बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार ने व्यक्त किया.