पटना : 25 फरवरी को विधानसभा मार्च : दीपंकर
पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. भारतीय नृत्य कला मंदिर में शुक्रवार को भाकपा-माले व इंसाफ मंच की ओर से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करवाने […]
पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.
भारतीय नृत्य कला मंदिर में शुक्रवार को भाकपा-माले व इंसाफ मंच की ओर से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करवाने की मांग पर जन सम्मेलन का आयोजित किया गया. सम्मेलन में दीपंकर ने कहा कि अपने नागरिकों को अवैध मानने वाली सरकार खुद ही अवैध है. सबसे पहले उन्हें अपनी गद्दी छोड़नी चाहिए.
केंद्र सरकार के काले कानून का असर अल्पसंख्यक, गरीब, मजदूर व किसान सहित देश की बहुत बड़ी आबादी पर पड़ेगा. अब समय आ गया है कि पार्टी कार्यकर्ता सीएए, एनआरसी व एनपीआर की सच्चाई घर-घर जाकर बताएं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एनपीआर के मामले में झूठ बोल रही है. उन्होंने 25 फरवरी को हजारों की संख्या में पटना पहुंचकर विधानसभा मार्च में शामिल होने का आह्वान किया. सामाजिक कार्यकर्ता अरशद अजमल ने कहा कि भाकपा-माले से बिहार की जनता को यही उम्मीद है.
सम्मेलन में ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, खेग्रामस के महासचिव धीरेंद्र झा, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, इंसाफ मंच के कयामुद्दीन अंसारी, माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव, विधायक सुदामा प्रसाद व इंसाफ मंच के आफताब आलम सहित अन्य नेताओं ने जन सम्मेलन को संबोधित किया.