पटना : बमबाजी व फायरिंग देख दुकानें हुईं बंद

स्थानीय लोग बीच-बचाव में आये, तो उनसे भी मारपीट शुरू हुई पटना : पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो व सैदपुर के छात्रों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों में पहले झड़प हुई. इसको लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी. इसको देखते हुए साइंस कॉलेज (लालबाग) के स्थानीय लोग बीच बचाव के लिए आगे आये तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 9:03 AM
स्थानीय लोग बीच-बचाव में आये, तो उनसे भी मारपीट शुरू हुई
पटना : पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो व सैदपुर के छात्रों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों में पहले झड़प हुई. इसको लेकर उनके बीच मारपीट होने लगी.
इसको देखते हुए साइंस कॉलेज (लालबाग) के स्थानीय लोग बीच बचाव के लिए आगे आये तो उनसे भी मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोग आमने-सामने आ गये, लाठी डंडे से लैस होकर आये लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. इस बीच पथराव भी किया जाने लगा. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पथराव के बीच हवाई फायरिंग की जाने लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट होने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
घटना से आक्रोशित लोगों ने अशोक राज पथ को जाम कर दिया. लोगों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी, पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो सभी लोग फरार हो गये.
दो घंटे तक अशोक राजपथ में अफरा-तफरी : पथराव व फायरिंग की चपेट में आने से दारोगा मनोज कुमार, राहगीर उपेंद्र लाल, भगवान प्रसाद समेत कुल आठ लोग घायल हो गये. इनमें सात को पीएमसीएच व एक महिला को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. आधा दर्जन वाहनों में तोड़-फोड़ के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दो घंटे तक अशोक राजपथ में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
मां सरस्वती की प्रतिमा छोड़ भागे छात्र, सुरक्षा के बीच हुआ विसर्जन
दो गुटों के बीच हुए फायरिंग व पथराव को देखते हुए मूर्ति विसर्जन करने जा रहे छात्र प्रतिमा छोड़ फरार हो गये. हालांकि बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच मूर्ति का विसर्जन किया गया. फायरिंग होते देख इलाके के सभी व्यापारी डर गये, इससे सभी ने अपना दुकान बंद कर भाग गये.
दुकानदारों का कहना था कि अगर दुकानें नहीं बंद की जाती तो दोनों गुट के असामाजिक तत्व दुकानें लूट लेते. आठ बजे ही सभी दुकानदार दुकानें बंद कर निकल गये. वहीं, हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही राहगीर इधर-उधर भागना शुरू कर दिये. इससे कई बच्चे व बुजुर्ग गिर गये, घटना के दौरान मो. इकबाल, शालिनी कुमारी आदि लोगों के वाहनों में आग लगा दी गयी.
पीरबहोर थाने के सामने फोड़ा बम, की फायरिंग : पीयू व साइंस कॉलेज (लालबाग) के असामाजिक तत्वों ने अपना गुस्सा पुलिस के ऊपर भी उतरा. मामला शांत कराने पहुंचे टाउन डीएसपी पर हमला बोल दिया, मामले को बढ़ता देख डीएसपी वहां से निकल गये. इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने पीरबहोरथाने के सामने प्रदर्शन किया और बमबाजी व फायरिंग भी की. वहीं राहगीरों का कहना है कि प्रशासनकी लापरवाही के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो गये जमकर बवाल किया.
कदमकुआं में भी मारपीट
मूर्ति विसर्जन के दौरान कदमकुआं स्थित नाला रोड में भी दो गुट आपस में भिड़ गये. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों गुटों की ओर से फायरिंग की गयी. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गयी, जिसे आम लोग व पूजा समितियों की ओर से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version