पटना : सीमाओं को सुरक्षित बनाये रखने पर जोर: नित्‍यानंद राय

पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बजट में देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाये रखने पर जोर दिया गया है. पिछले वर्ष रक्षा बजट 3.18 लाख करोड़ था. इस बार यह लगभग 4.7 लाख करोड़ है. बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. स्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 9:14 AM
पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बजट में देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाये रखने पर जोर दिया गया है. पिछले वर्ष रक्षा बजट 3.18 लाख करोड़ था. इस बार यह लगभग 4.7 लाख करोड़ है.
बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत 3000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गयी है. इस बजट में देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाने, बागवानी, अनाज भंडारण, पशुपालन आदि को प्रोत्साहितकरने के लिए 16 सूत्री कार्ययोजना की घोषणा की गयी है. नये टैक्स स्लैब से मध्यम वर्ग के रोजगार पेशा वाले लोगों को भी बहुत राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version