बिहार के साथ भेदभाव हुआ : तेजस्‍वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बजट में बिहार के लिए किसी तरह का विशेष पैकेज नहीं दिया गया है. साथ ही राज्य में किसी तरह की योजना की शुरुआत करने की घोषणा नहीं की गयी. इससे स्पष्ट है कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 9:15 AM
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बजट में बिहार के लिए किसी तरह का विशेष पैकेज नहीं दिया गया है. साथ ही राज्य में किसी तरह की योजना की शुरुआत करने की घोषणा नहीं की गयी. इससे स्पष्ट है कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार के साथ मोदी सरकार ने भेदभाव किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में सरकार राजस्व और रोजगार सृजन के बारे में असफल रही है.
इससे आम आदमी की खर्च करने की क्षमता में कमी होगी. सब्सिडी घटाने से किसान और आम आदमी नाखुश हैं. इससे मंदी आयेगी. यह सरकार रेलवे, एलआइसी, बीएसएनएल व एयर इंडिया की तरह दूसरे पब्लिक सेक्टर यूनिट्स को अपने प्रिय पूंजीपतियों को औने-पौने दाम पर बेचकर भाजपा के लिए चुनावों का खर्च निकालना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version