नयी दिल्ली/पटना : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगम विहार में एनडीए प्रत्याशी डॉ शिव चरण लाल गुप्ता के समर्थनमें रैली को संबोधितकरतेहुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमारनेरविवारको कहा कि मैं जेपी नड्डा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए विशेष रूप से बधाई देता हूं. भाजपा और एनडीए को और आगे बढ़ाने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
वहीं, संगम विहार में भाजपा-जदयू गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रैलीकोसंबोधित करतेहुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डानेकहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार के नहीं होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया एवं 40 लाख लोगों को मकान का हक दिलाया. इस दौरान मंच पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद थे.
इससे पहले संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेताओं ने मतदाताओं के साथ बैठक की. संगम विहार इलाके के आइ ब्लाक में शनिवार को राज्य सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, पार्टी नेता छोटू सिंह, सुबोध यादव, भाजपा नेता धर्मेंद्र साह और पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. गौर हो कि दिल्ली चुनाव में जदयू के अलावा राजद ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी है. राजद की ओर से तेजस्वी यादव के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में चार सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.