पटना : शहीद जगदेव के सपने हो रहे साकार : बिजेंद्र प्रसाद
जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती मनायी गयी पटना : राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि जगदेव प्रसाद ने गरीबों, वंचितों और शोषितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और सत्ता में भागीदारी के लिए सपना देखा था. उन सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं. वे रविवार को […]
जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती मनायी गयी
पटना : राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि जगदेव प्रसाद ने गरीबों, वंचितों और शोषितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और सत्ता में भागीदारी के लिए सपना देखा था. उन सपनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं.
वे रविवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 98वें जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन पटना स्थित रवींद्र भवन के सभागार में किया गया. अध्यक्षता जदयू राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने की. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने शुरुआती दौर में सोशलिस्ट पार्टी से जुड़ने पर पार्टी के मुखपत्र ‘जनता’ का संपादन भी किया और दलित-पिछड़ों-शोषितों की समस्याओं के बारे में खूब लिखा. उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया.
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जगदेव प्रसाद के विचारों को हमें मंजिल प्राप्त करने तक जिंदा रखना होगा. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि बिहार में कई सरकारें आयीं, लेकिन जगदेव बाबू के सपनों को जमीन पर लाने का काम केवल नीतीश कुमार कर रहे हैं. समारोह के अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली, पूर्ण शराबबंदी, गरीबों, शोषितों और वंचितों को आरक्षण जगदेव बाबू का सपना था.