पाटलिपुत्रा बिल्डर के खाते फ्रीज, जमीन रजिस्ट्री पर लगी रोक
पटना : रेरा एक के बाद एक बिल्डरों पर कार्रवाई कर रहा है. बीते जनवरी में अलग-अलग गड़बड़ियों को लेकर लगभग आधा दर्जन बिल्डरों व रियल इस्टेट कंपनियों पर कार्रवाई की गयी है. अब रेरा ने अपना शिकंजा पाटलिपुत्रा बिल्डर पर कसा है
रेरा के सिंगल बेंच ने पाटलिपुत्रा बिल्डर के पाटलीग्राम प्रोजेक्ट के सभी प्रोजेक्ट मसलन पटना, फुलवारीशरीफ व दानापुर के प्रोजेक्टों पर खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए रेरा ने आइजी रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य अधिकारियों को सभी प्रोजेक्टों की जमीन आदि की रजिस्ट्री पर रोक लगाने को कहा है. प्रोजेक्ट के तीन निदेशकों के विभिन्न बैंकों के खाते भी फ्रीज कर दिये हैं.