जेडीयू से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर अब नये मिशन पर, …जानें क्या है उनका अगला मिशन?

पटना : जेडीयू से निष्कासित किये जाने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब नये मिशन पर हैं. अब वह अगले साल 2021 में होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायेंगे. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. वहीं, प्रशांत किशोर ने ट्वीट धन्यवाद दिया है. मालूम हो कि साल 2021 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 1:32 PM

पटना : जेडीयू से निष्कासित किये जाने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब नये मिशन पर हैं. अब वह अगले साल 2021 में होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायेंगे. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. वहीं, प्रशांत किशोर ने ट्वीट धन्यवाद दिया है. मालूम हो कि साल 2021 में होनेवाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक ने डीएमके के साथ करार किया है. मालूम हो कि अभी वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम कर रहे हैं.

एक दशक से तमिलनाडु की सत्ता से बाहर डीएमके अपने प्रतिद्वंद्वी एआईडीएमके को अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए प्रयासरत है. स्टालिन ने ट्वीट कर कहा है कि ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तमिलनाडु के कई उज्ज्वल और समान विचारधारा वाले युवा पेशेवर आईपैक हमसे जुड़ रहे हैं. वह 2021 के चुनाव में हमारे साथ काम करेंगे. तमिलनाडु को उसके पूर्व गौरव को बहाल करने के लिए हमारी योजनाओं को आकार देने में मदद करेंगे.’

वहीं, आईपैक ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘अवसर देने के लिए धन्यवाद थिरु एमके स्टालिन! तमिलनाडु की टीम 2021 के चुनाव में जोरदार जीत में मदद करने के लिए डीएमके के साथ काम करने के लिए उत्साहित है. अपने सक्षम नेतृत्व में राज्य को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर वापस लाने में योगदान करें.’

Next Article

Exit mobile version