7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 134 करोड़ से 111 किमी रोड संवरेगी

पटना : पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने राज्य के ग्यारह जिलों में सड़कों के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण से संबंधित 13 योजनाओं के लिए 134 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इस धनराशि से 111 किलोमीटर की सड़कों का उन्नयन किया जायेगा. इसमें पटना जिले की तीन योजनाओं के लिए 28.88 करोड़ रुपये की मंजूरी […]

पटना : पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने राज्य के ग्यारह जिलों में सड़कों के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण से संबंधित 13 योजनाओं के लिए 134 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
इस धनराशि से 111 किलोमीटर की सड़कों का उन्नयन किया जायेगा. इसमें पटना जिले की तीन योजनाओं के लिए 28.88 करोड़ रुपये की मंजूरी समिति ने दी गयी है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इन योजनाओं को पूरा करने के लिए पांच से 15 माह का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पटना जिले में मौजीपुर से दौलतपुर पथ निर्माण के लिए 4.96 करोड़, सिकरिया से इमामगंज वाया पुरैनिया–मुगीला रोड के लिए 10.25 करोड़ और लई से पतूत रोड के लिए 13.65 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. मधेपुरा की दो योजनाओं के लिए 35.88 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि सहरसा में रिफ्यूजी कॉलेज से एयरपोर्ट मोड़ के लिए 5.97 करोड़ की धनराशि मंजूर की गयी है. निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.
बिहार में कानून का राज कोई अपराधी नहीं बच सकता : नंदकिशोर
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने ट्वीट कर कहा है कि तेजस्वी बार-बार बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. बिहार में कानून का राज है. कोई अपराधी बच नहीं सकता. तेजस्वी को 15 साल पहले के बिहार के बारे में बात करनी चाहिए, जब बिहार में अपराध और अपहरण का धंधा जोरों पर था. नरसंहार हो रहे थे. जेल की दीवार तोड़ कर कैदी भाग जाते थे. शामगहराते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था. दिनदहाड़े लूट-मार की घटनाएं होती थीं. तेजस्वी तो तब छोटे थे, याद नहीं होगा. उन्हें अपनी पार्टी के वरिष्ठ लोगों से इसकी जानकारी लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें