पटना : आदेश वापस नहीं होने तक हड़ताल पर रहने का एलान

पटना : पटना नगर निगम में लगभग दस सालों से अधिक समय से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने हटाने का आदेश वापस नहीं लेने तक व नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर मौर्यालोक स्थित नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया. सोमवार को कर्मी दिन भर वहां डटे रहे. नगर विकास व आवास विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 8:53 AM
पटना : पटना नगर निगम में लगभग दस सालों से अधिक समय से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने हटाने का आदेश वापस नहीं लेने तक व नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर मौर्यालोक स्थित नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया. सोमवार को कर्मी दिन भर वहां डटे रहे.
नगर विकास व आवास विभाग की ओर से हटाये जाने के आदेश के खिलाफ जमकर नारे लगाये. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान कर्मियों ने निगम मुख्यालय में जानेवाली दोनों तरफ की सीढ़ियों पर दो मरे हुए जानवर (कुत्ता व सूअर) टांग दिया. मौर्यालोक में अधिकांश दुकानें बंद रहीं. पुलिसकर्मी भी तैनात थे.
यूनियन के नेताओं की नहीं सुनी बात : निगम मुख्यालय पर पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन (इंटक), पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ व पटना नगर निगम कामगार यूनियन (एक्टू)से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया.
कर्मियों की आमसभा को तीनों यूनियन के नेताओं ने संबोधित किया. नेताओं ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग ने 31 मार्च तक मोहलत दी है. इसके बाद हटाने की बात कही है. दो माह बाद देखा जायेगा. पर दैनिक वेतनभोगी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंद किशोर दास व निगम कामगार यूनियन (एक्टू) के रामजतन सिन्हा ने भी संबोधित किया. डिप्टी मेयर मीरा देवी, वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू सहित अन्य पार्षदों ने कर्मियों की सेवा बहाल रखने में अपना पूर्ण समर्थन दिया.

Next Article

Exit mobile version