Advertisement
पटना : 12 जिलों में सरकारी शेल्टर होम बनेंगे, 500 करोड़ होंगे खर्च
सीएम वृहद आश्रय होगा इसका नाम पटना : राज्य सरकार अब खुद शेल्टर होम खोलेगी. पहले चरण में पटना, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, भोजपुर, शिवहर, गोपालगंज समेत कुल 12 जिलों में इसका निर्माण होगा. 500 करोड़ खर्च कर आधारभूत सुविधाएं जुटायी जायेगी. कैबिनेट ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. सीएम […]
सीएम वृहद आश्रय होगा इसका नाम
पटना : राज्य सरकार अब खुद शेल्टर होम खोलेगी. पहले चरण में पटना, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, भोजपुर, शिवहर, गोपालगंज समेत कुल 12 जिलों में इसका निर्माण होगा. 500 करोड़ खर्च कर आधारभूत सुविधाएं जुटायी जायेगी. कैबिनेट ने भी इसकी मंजूरी दे दी है.
सीएम वृहद आश्रय इसका नाम होगा. समाज कल्याण के अपर मुख्य सचिव अतुल कुमार के दिशानिर्देश पर इस संबंध में डीएम को 15 मार्च तकजमीन अधिग्रहण करने का काम पूरा करने निर्देश दिया गया है. इसके बाद अप्रैल से निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा.पांच एकड़ में बनेगा आश्रय गृह : पांच एकड़ में बनने वाले आश्रय गृह में 100 लड़के व 100 लड़कियों को रखा जायेगा. इस गृह का निर्माण सोसाइटी की तरह होगा. इसमें दो ब्लॉक बनाया जायेगा. उस ब्लॉक में उम्र के मुताबिक सब ब्लॉक होंगे.
कैबिनेट से भी मिल गयी है मंजूरी
आश्रम में रहने वालों को कौशल प्रशिक्षण
आश्रय गृह में रहने वाले लड़के और लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये कौशल प्रशिक्षण के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी. बच्चों को आर्ट व कला की ट्रेनिंग भी दी जायेगी, ताकि उनका समय ठीक से बीत सके.
यह होगी सुविधा
पढ़ाई के लिए शिक्षक
सभी धर्म के लिए पूजा करने का स्थान
खेल-कूद के लिए मैदान
सीसी टीवी कैमरा से सीधे मॉनीटरिंग
12 फिट से ऊंची बाहरी दीवार, अंदर में 15 फिट से ऊंची दीवार
सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी
खाने के लिए हर ब्लॉक में मेस और अलग से लाइब्रेरी
चिकित्सक सुविधा और इमरजेंसी के लिये ओपीडी12 जिलों के डीएम से जमीन अधिग्रहण की रिपोर्ट मांगी गयी है. वृहद आश्रय गृह निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू करने का लक्ष्य है.
राजकुमार, निदेशक, आइसीडीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement