पटना : विवि शिक्षकों की नियुक्ति के बनेंगे नये नियम, उच्च स्तरीय समिति बनी

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए नये नियम व प्रावधान तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी विवि सेवा आयोग के लिए विवि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गाइडलाइन तय करेगी. राज्यपाल फागू चौहान के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 8:35 AM
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए नये नियम व प्रावधान तैयार करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी विवि सेवा आयोग के लिए विवि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गाइडलाइन तय करेगी. राज्यपाल फागू चौहान के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने उच्च स्तरीय समिति गठित की है.
समिति में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल किये गये हैं. मंगलवार को गठित यह समिति प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नियम-कानून तय करने के लिए अपनी राय देगी . यह कानून नियुक्ति से जुड़े पहले से चले आ रहे प्रावधानों की जगह लेगा. इस आशय का निर्देश राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा ने दिये हैं. इसी महीने विवि शिक्षकों के खाली पदों के लिए विज्ञापन आने की संभावना है.
आठ हजार पदों को भरा जायेगा : राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों में करीब शिक्षकों के खाली आठ हजार पदों को भरे जाने के लिए विवि सेवा आयोग का गठन किया है. डा राजवर्द्धन आजाद की अध्यक्षता में आयोग की पूरी टीम ने काम करना शुरू कर दिया है. विवि सेवा आयोग द्वारा इस बार विवि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version