फुलवारीशरीफ : नौबतपुर में जल्द खुलेगा कैंसर अस्पताल: किशोर कुणाल

महावीर कैंसर संस्थान में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान की ओर से मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ अशोक कुमार सिंह, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं आचार्य किशोर कुणाल, सचिव महावीर स्थान न्यास समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया. डाॅ एलबी सिंह विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 9:12 AM
महावीर कैंसर संस्थान में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान की ओर से मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ अशोक कुमार सिंह, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं आचार्य किशोर कुणाल, सचिव महावीर स्थान न्यास समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया.
डाॅ एलबी सिंह विश्व कैंसर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. डाॅ सिंह ने सरकार द्वारा महावीर कैंसर संस्थान के मरीजों को मदद का जिक्र किया, खासकर मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष एवं आयुष्मान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान द्वारा प्रति माह चार तारीख को कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. आचार्य किशोर कुणाल, सचिव महावीर मंदिर न्यास समिति एवं संस्थापक महावीर कैंसर संस्थान ने घोषणा की की लाचार मरीजों के लिए जल्द ही नौबतपुर में अस्पताल बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में जल्द ही बच्चों के हृदय रोग ऑपरेशन मुफ्त में शुरू होगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रामनवमी से 18 वर्ष तक के बच्चों को अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है. मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ अशोक कुमार सिंह ने महावीर कैंसर संस्थान द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की. निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं यूरीनरी फलोमीटर का भी उद्घाटन किया गया. शिविर चार से 10 फरवरी तक चलेगा. मौके पर संस्थान के वरीय चिकित्सक डाॅ सुबोध कुमार, डाॅ किशोर राय, डाॅ मुकुल मिश्रा, डाॅ अनिरुद्ध पोद्धार, डाॅ शंभु शर्मा आदि प्रमुख थे. धन्यवाद ज्ञापन एम डब्लू अंजुम ने किया. संचालन एवं स्वागत भाषण संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने किया. पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंसर विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कैंसर रोगियों के लिए सिकाई मशीन अर्थात रेडिएशन मशीन व अन्य उपकरण विभाग में लगाये जायेंगे. इसके बाद अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, विभागाध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार सिन्हा, डॉ उमा शंकर प्रसाद, डॉ अरुण कुमार, डॉ संतोष कुमार व डॉ प्रकाश प्रकाश चंद्र ने रैली को रवाना किया. आयोजन में डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ के साथ मेडिकल स्टूडेंट भी शामिल हुए.
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर रोग पर अगर काबू पाना है तो समाज में जागरूकता लानी होगी. मंगलवार को पटना एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित अनवरत चिकित्सा शिक्षा सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक ने कहा कि हार्ट अटैक बीमारी के बाद कैंसर दूसरे नंबर पर आता है.
एम्स रेडियोथेरेपी विभाग की हेड डाॅ प्रीतांजलि सिंह ने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है. बीएचयू वाराणसी के रेडियोथेरेपी के हेड प्रोफेसर डॉक्टर यूपी शाही ने कहा कि कैंसर को निदान, उपचार और रोकथाम के लिए बहु स्तरीय समझ की जरूरत है. आइएमएस हैदराबाद के निदेशक सह सर्जन प्रोफेसर डॉक्टर पी रघुराम ने कहा कि स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए मेमोग्राफी एकमात्र तरीका है, जिससे जान बचायी जा सकती है, पर यह एकदम सटीक नहीं है. एम्स मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सीएम सिंह, डीन डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डाॅ बिंदे, डाॅ जगजीत पांडेय, डाॅ बसब बागची ने अपने अपने विचार साझा किया.

Next Article

Exit mobile version