पटना : बांका में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक अभ्यर्थी पकड़ा गया
पटना : इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के दूसरे दिन मंगलवार को शरारती तत्वों ने बोर्ड की ओर से जारी केमिस्ट्री के मॉडल प्रश्नपत्र को परीक्षा का प्रश्नपत्र बता वायरल कर दिया. मॉडल प्रश्नपत्र को परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल किया गया. हालांकि कई सेंटर पर परीक्षार्थियों ने इसे पूरी तरह से इग्नोर कर […]
पटना : इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के दूसरे दिन मंगलवार को शरारती तत्वों ने बोर्ड की ओर से जारी केमिस्ट्री के मॉडल प्रश्नपत्र को परीक्षा का प्रश्नपत्र बता वायरल कर दिया. मॉडल प्रश्नपत्र को परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल किया गया. हालांकि कई सेंटर पर परीक्षार्थियों ने इसे पूरी तरह से इग्नोर कर दिया.
कई अभिभावकों ने इस तरह के वायरल करने वाले ग्रुप पर कार्रवाई की मांग की है.दूसरे दिन 38 जिलों में आयोजित दोनों पालियों की परीक्षाओं में 94 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. सबसे अधिक मधेपुरा से 18 निष्कासित हुए. रोहतास, सीवान से नौ-नौ, औरंगाबाद, मधुबनी से सात-सात, पटना, नालंदा, सारण से पांच-पांच, नवादा, अरवल, सुपौल से चार-चार, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सहरसा, समस्तीपुर, खगड़िया से दो-दो, मधुबनी, मोतिहारी, दरभंगा, शिवहर, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर से एक-एक निष्कासित किये गये. बांका जिले से एक व खगड़िया से दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आये दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में केमिस्ट्री और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई. राज्य के 38 जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई. दोनों पालियों के परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र काफी आसान रहा.
पटना में 32,613 परीक्षार्थी केमिस्ट्री में : पटना जिले में केमिस्ट्री की परीक्षा देने के लिए 32,613 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. इसी तरह पॉलिटिकल साइंस में पटना से शामिल होने के लिए 21,387 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. वहीं, वोकेशनल कोर्स के लिए पटना से 72 परीक्षार्थी थे. शहर के कई सेंटरों पर पहली पाली में पुन: परीक्षार्थी लेट पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन लेट पहुंचने वालों की संख्या काफी कम थी. अधिकांश केंद्रों पर समय से पहले परीक्षार्थी पहुंचे थे.
आज पहली पाली में बायोलॉजी व सेकेंड में इकोनॉमिक्स : इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली (9:30 से 12:45 बजे तक) में साइंस स्ट्रीम के लिए बायोलॉजी की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली (1:45 से पांच बजे तक) में आर्ट्स स्ट्रीम के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में ही वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी.