पटना : भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे पुलिसकर्मी

पटना : राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को बजट का ब्योरा देने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही जरूरत होने पर बजट की मांग का प्रस्ताव भी मांगा गया है. वहीं, अगले महीने आ रहे राज्य के बजट से पुलिसकर्मी आस बांधे हुए हैं. उम्मीद में हैं कि अंग्रेजों के जमाने के भत्ते आधुनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 9:14 AM
पटना : राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को बजट का ब्योरा देने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही जरूरत होने पर बजट की मांग का प्रस्ताव भी मांगा गया है. वहीं, अगले महीने आ रहे राज्य के बजट से पुलिसकर्मी आस बांधे हुए हैं. उम्मीद में हैं कि अंग्रेजों के जमाने के भत्ते आधुनिक जमाने में बदल जायेंगे. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि चौथी विधि व्यवस्था संबंधी वीडियो काॅन्फ्रेंस में वर्तमान वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराये गये बजट की भी समीक्षा की गयी.
जिलों में विभिन्न शीर्ष में उपलब्ध बजट की उपयोगिता की क्या स्थिति है यह जानकारी ली गयी. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज का कहना है कि वर्दी- वाहन भत्ता पुराने जमाने का ही मिल रहा है. भत्तों का मूल्यांकन करने की जरूरत है. अव्यवहारिक भत्ते बंद कर दिये जायें

Next Article

Exit mobile version