पटना : एमयू प्रशासन ने जारी किया छात्रा का रिजल्ट

पटना : मगध विश्वविद्यालय ने प्रभात खबर की खबर पर संज्ञान लिया है. प्रभात खबर ने ‘अपने रिजल्ट के लिए तीन वर्षों से भटक रही छात्रा’ हेडिंग से खबर छापी थी. खबर छपने के दो दिन बाद ही मगध यूनिवर्सिटी ने छात्रा मेधा का रिजल्ट जारी कर दिया. गौरतलब है कि रामलखन सिंह यादव कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 9:20 AM
पटना : मगध विश्वविद्यालय ने प्रभात खबर की खबर पर संज्ञान लिया है. प्रभात खबर ने ‘अपने रिजल्ट के लिए तीन वर्षों से भटक रही छात्रा’ हेडिंग से खबर छापी थी. खबर छपने के दो दिन बाद ही मगध यूनिवर्सिटी ने छात्रा मेधा का रिजल्ट जारी कर दिया.
गौरतलब है कि रामलखन सिंह यादव कॉलेज की छात्रा मेधा का एडमिट कार्ड बीएससी मैथ्य ऑनर्स में जारी कर दिया गया, जबकि वह बीए मैथ्स ऑनर्स की छात्रा थी. उसका रिजल्ट एमयू प्रशासन ने रोक दिया था. उसे सभी पेपर में अनुपस्थित कर दिया गया. जबकि उसने सभी परीक्षाएं दीं थी. कॉलेज एवं विवि के निर्देशानुसार उसने सभी पेपर के मेमो (उपस्थिति साक्ष्य) के साथ शिकायत की, फिर भी सुनवाई नहीं हुई.
हारकर छात्रा ने दोबारा से फॉर्म भरा और रॉल नंबर 1831603842 से फिर परीक्षा दी. लेकिन इस बार भी रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया. इस बार तीन विषयों में अंक दिये गये लेकिन एक विषय में कोई अंक नहीं दिया गया. विवि के निर्देशानुसार उक्त छात्रा ने फिर से पेंडिंग रिजल्ट जारी करने के लिए आवेदन दिया, पर सुनवाई नहीं हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version