11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वेबसाइट से जान सकेंगे पीपीओ नंबर

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) अपने सदस्यों के सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन स्कीम के तहत आने वाले सदस्य को एक नंबर आवंटित करता है. इस नंबर से ही कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं. आम भाषा में इस नंबर को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) कहा जाता है. सेवानिवृत्ति के बाद इपीएफओ […]

पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) अपने सदस्यों के सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन स्कीम के तहत आने वाले सदस्य को एक नंबर आवंटित करता है. इस नंबर से ही कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं. आम भाषा में इस नंबर को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) कहा जाता है. सेवानिवृत्ति के बाद इपीएफओ अपने सदस्य को एक पत्र जारी करता है. पत्र में पीपीओ की पूरी विस्तृत जानकारी होती है.
अगर पेंशनधारक अपना पीपीओ नंबर भूल गये हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त रजनीकांत सिन्हा ने बताया कि पेंशनधारक अपने बैंक खाते की सहायता से भूले हुए पीपीओ नंबर प्राप्त कर सकते हैं. यह काम घर बैठे आसानी से किया जा सकता है.
इसके लिए इसके लिए सबसे पहले पेंशनधारक को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके बाद इस वेबसाइट की बायीं ओर में जाकर पेंशनर पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उन्होंने बताया कि इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको ‘नो योर पीपीओ नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां उस बैंक खाता नंबर को डालना होगा, जो आपके पेंशन फंड से लिंक्ड है.
बैंक खाता नंबर डालने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेंगे, उसके बाद आपको आपका पीपीओ नंबर मेंबर आइडी व पेंशन टाइप के बारे में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. सिन्हा ने बताया कि https://mis.epfindia.gov.in/PensionPayment Enquiry के नये टैब में खोलकर भी अपना पीपीओ नंबर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. पीपीओ नंबर संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इपीएफओ की अलग वेबसाइट है. यहां पर लाइफ सर्टिफिकेट, पीपीओ नंबर व अपने पेंशन स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें