पटना : तेज प्रताप बदजुबान और महिला विरोधी : भाजपा
पटना : भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद नेता तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल, अमर्यादित, अश्लील टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप बताएं कि क्या जिन लोगों के नाम में कुमारी लगा होता है और जो महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं, उनका सम्मान नहीं […]
पटना : भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद नेता तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल, अमर्यादित, अश्लील टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप बताएं कि क्या जिन लोगों के नाम में कुमारी लगा होता है और जो महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं, उनका सम्मान नहीं होता है.
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के बयान राजद और लालू परिवार का महिलाओं के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है. तेजप्रताप आदतन बदजुबान और बदमिजाज व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने बयान से महिला विरोधी नजरिये का प्रमाणदिया है.
तेज प्रताप के बयान पर रघुवंश नाराज
पटना : राजद नेता तेज प्रताप के बुधवार को दिये गये विवादित बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राजनीति में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. यह गलत है.
बुधवार को मसौढ़ी में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे तेज प्रताप ने जदयू और भाजपा नेताओं पर बेतुका बयान दिया था. तेज प्रताप ने भाजपा और जदयू नेताओं को सामने आकर सियासी लड़ाई लड़ने की भी चुनौती दी थी.उन्होंने कहा था कि ..चूड़ियां पहनकर बात मत करो.