पटना : आयुष्मान भारत योजना में 15 फरवरी से नयी दरें
पटना : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में 15 फरवरी से योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में नये पैकेजों की बढ़ी हुई दरों से इलाज शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रचलित पैकेजों में बहुत- सी विसंगतियां थीं. इसके सुधार के लिए राष्ट्रीय […]
पटना : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में 15 फरवरी से योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में नये पैकेजों की बढ़ी हुई दरों से इलाज शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रचलित पैकेजों में बहुत- सी विसंगतियां थीं.
इसके सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को उच्चस्तरीय समिति के माध्यम से सुझाव दिया गया था. सुझावों के आधार पर इलाज में होने वाले खर्च की भरपाई के लिए नये 867 पैकेजों के तहत सुविधा मिलेगी. इससे अधिकाधिक निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पायेंगे.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गुरुवार को प्रस्तावित नवीन हेल्थ बेनीफिट पैकेज की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में इस योजना से जुड़े निजी अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सरकारी सदर अस्पतालों के चिकित्सकों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत जैसी जन कल्याणकारी योजना के माध्यम से बिहार राज्य में अब तक लगभग एक लाख 58 हजार मरीजों का इलाज किया जा चुका है. लगभग 45 लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों एवं लगभग 22 लाख परिवारों को गोल्डेन कार्ड दिया जा चुके हैं.
इस योजना से निजी अस्पतालों को जुड़कर अधिक- से- अधिक मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने की अपील की.
570 सरकारी व 205 अस्पताल दे रहीं सेवाएं
इस अवसर पर बिहार स्वास्थ्य
सुरक्षा समिति के कार्यपालक
पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत राज्य में 570 सरकारी एवं 205 निजी अस्पताल अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन सभी अस्पतालों में बायो ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भर्ती एवं डिस्चार्ज करते समय मरीजों का अनिवार्य रूप से सर्टिफिकेशन किया जायेगा.
इससे गड़बड़ियों को रोकने में सहायता मिलेगी. अब तक इन अस्पतालों को मरीजों के इलाज को लेकर 90 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से डॉ अरुण गुप्ता, डॉ राहुल निगम तथा कनिष्क गौतम के अलावा बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अमिताभ सिंह, प्रशासी पदाधिकारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे.