कोरोना के शक में पटना एयरपोर्ट पर पांच चिह्नित
पटना : पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के शक में गुरुवार को पांच यात्रियों को चिह्नित किया गया है. ये यात्री चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से आये हैं. फिलहाल ये स्वस्थ हैं और इनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. इसके कारण इनकी विस्तृत जानकारी लेकर इन्हें अपने घर जाने दिया गया है. […]
पटना : पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के शक में गुरुवार को पांच यात्रियों को चिह्नित किया गया है. ये यात्री चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से आये हैं. फिलहाल ये स्वस्थ हैं और इनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. इसके कारण इनकी विस्तृत जानकारी लेकर इन्हें अपने घर जाने दिया गया है. लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय इन पर अगले 14 दिनों तक नजर रखेगा. कोरोना से मिलता-जुलता कोई भी लक्षण इनमें दिखता है, तो इन्हें तुरंत पीएमसीएच या एनएमसीएच में भर्ती कराया जायेगा. इन पांच यात्रियों में तीन एक ही परिवार के हैं. यह परिवार मोतिहारी का रहने वाला है और इसमें पति – पत्नी के साथ ही उनका एक बच्चा शामिल है.
इन्हें एयरपोर्ट पर डॉक्टरों ने पूछताछ करने के बाद जाने दिया. साथ ही मोतिहारी सिविल सर्जन को इसकी खबर दे दी है. मोतिहारी के डॉक्टर नियमित रूप से इन्हें फोन कर अब इनका हालचाल पूछेंगे. वहीं शेष दो यात्री पटना के हैं. इनमें एक थाईलैंड से आये हैं, वह बिहटा के रहने वाले हैं. वहीं दूसरे यात्री शहर के मीठापुर के निवासी हैं और वह सिंगापुर से लौटे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर तैनात है मेडिकल टीम : कोरोना वायरस से बचाव के लिए पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टीम तैनात की गयी है. यह टीम दो शिफ्टों में काम करती है. चीन, थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग से आने वाले यात्रियों पर यह टीम नजर रखती हैं.
पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को पांच लोगों को चिह्नित किया गया है. ये चीन, थाईलैंड और सिंगापुर से आये थे. फिलहाल ये पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन हम एहतियात के तौर पर अगले 14 दिन तक इनपर नजर रखेंगे.
डॉ राजकिशोर चौधरी, सिविल सर्जन पटना
सुपौल जिले में एक व्यक्ति को रखा गया सर्विलांस पर
राज्य में कोरोना वायरस मामले में गुरुवार को सुपौल जिला के किशनपुर गांव में एक मरीज में वायरस की आशंका को देखते हुए सर्विलांस पर रखा गया है. उस मरीज को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. इधर चीन से बेतिया लौटे छात्र की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है, जबकि चीन से भागलपुर लौटे छात्र के सैंपल को गुरुवार को जांच के लिए एनआइवी पुणे भेज दिया गया. राज्य सर्विलांस ऑफिसर डाॅ रागिनी मिश्रा ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर अभी तक विदेशों से आनेवाले 3348 पैसेंजरों की जांच की जा चुकी है.