23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण कच्चे तेल के दाम में आयी गिरावट, 20 दिनों में पेट्रोल 2.84 सस्ता

पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर आने से आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है. पटना में गुरुवार को पेट्रोल का दाम गिरकर 77.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. 15 जनवरी के बाद से अब तक पेट्रोल 2.84 रुपये और […]

पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर आने से आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है. पटना में गुरुवार को पेट्रोल का दाम गिरकर 77.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. 15 जनवरी के बाद से अब तक पेट्रोल 2.84 रुपये और डीजल 3.29 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुक है.
15 जनवरी को पटना में पेट्रोल 80.38 रुपये और डीजल 73. 83 रुपये प्रति लीटर था. जानकार इसके पीछे कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट को मुख्य वजह बता रहे हैं. पटना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि कि चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण कच्चे तेल का दाम एक माह में लगभग 30% से ज्यादा लुढ़क गया है.
विभिन्न तिथियों को पेट्रोल की कीमत एक नजर में
तारीख कीमत
15 जनवरी 80.38
16 जनवरी 80.23
17 जनवरी 80.09
18 जनवरी 79.94
19 जनवरी 79.77
तारीख कीमत
20 जनवरी 79.67
21 जनवरी79.51
23 जनवरी79.34
24 जनवरी79.12
25 जनवरी78.85
तारीख कीमत
26 जनवरी 78. 56
27 जनवरी 78.41
28 जनवरी 78.30
30 जनवरी 78.06
31 जनवरी 77.97
1 फरवरी 77.84
2 फरवरी 77.75
3 फरवरी 77.63
4 फरवरी 77.63
6 फरवरी 77.54
ऐसे जानें पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल का दाम हर दिन एसएमएस के जरिए भी जान कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल उपभोक्ता एचपीप्राइस लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें