दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव, सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर उठाये सवाल, कहा…
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजधानी पटना सहित अन्य नगर निकायों में सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर सवाल उठाये. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को जवाब देना […]
पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजधानी पटना सहित अन्य नगर निकायों में सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर सवाल उठाये. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. आखिर इसकी नौबत ही क्यों आयी?
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में बैठे लोग केंद्रीय बजट की सराहना कर रहे हैं, जबकि ये बताने को कोई तैयार नहीं है कि इससे बिहार को क्या मिला? उन्होंने सरकार से पूछा कि विशेष राज्य की मांग का क्या हुआ? बजट में प्रदेश में उद्योग स्थापना की बात की गयी? ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने दो टूक कहा कि इस बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. केंद्र में सत्तासीन बैठे दलों को आगामी चुनाव में जनता खुद सबक सिखायेगी.
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर भी बचते हुए प्रतिक्रिया दी. कहा कि चुनाव परिणाम का लोगों को इंतजार करना चाहिए? झारखंड में सब को पता है कि डंडा किस पर पड़ा है. रिजल्ट ही बतायेगा कि डंडा किसने और किसे मारा?