दानापुर : प्रताड़ना से तंग पत्नी ने ट्रेन से कट दी जान
दानापुर/खगौल : पति की प्रताड़ना व मारपीट से तंग आकर दो बच्चों की मां ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली. गुरुवार की देर रात दानापुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के पूर्व अप लाइन के बीच ट्रेन से कटी एक महिला का शव बरामद किया था. वहीं मृतका के पुत्र प्रिंस को ट्रैक की […]
दानापुर/खगौल : पति की प्रताड़ना व मारपीट से तंग आकर दो बच्चों की मां ने ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली. गुरुवार की देर रात दानापुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के पूर्व अप लाइन के बीच ट्रेन से कटी एक महिला का शव बरामद किया था. वहीं मृतका के पुत्र प्रिंस को ट्रैक की बगल में जीआरपी ने सही सलामत बरामद किया. जीआरपी ने शुक्रवार को इसकी सूचना मृतका के पिता उमेश राय, बाटा निवासी को दी. सूचना पाकर उमेश राय अपने नाती प्रिंस को साथ ले गये.
शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. मृतका की पहचान रामजीचक बाटा निवासी उमेश राय की पुत्री प्रियंका देवी के रूप में की गयी. मृतका प्रियंका के पिता उमेश राय ने रोते हुए बताया कि मृतका का पति प्रमोद शराब के नशे में बराबर मारपीट कर प्रताड़ित करता था. उन्होंने बताया कि पति प्रमोद द्वारा बार-बार मारपीट करने से तंग आकर प्रियंका ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी.
उमेश ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व प्रियंका की शादी मनेर के शेरपुर निवासी प्रमेाद कुमार से की थी. इसी बीच प्रियंका के दो पुत्र प्रियांशु व प्रिंस हुए. दो दिन पूर्व ही पति उसे मायके से ससुराल विदाई कर ले गये थे. शुक्रवार को ट्रेन से कट कर प्रियंका की मौत की खबर मिलते ही मां लालपति देवी व परिजन चीत्कार कर उठे. शव को लेकर अस्पताल पहुंचे ससुराल व मायके पक्ष के बीच विवाद हो गया. लोगों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.