पटना : बीएन कॉलेज में होगी केंद्रीकृत सेंटअप परीक्षा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन काॅलेज द्वारा केंद्रीकृत सेंटअप परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. अब तक यह परीक्षा अलग-अलग विभागों में विभागाध्यक्षों द्वारा आयोजित करायी जाती रही है. ऐसा छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और कदाचार को रोकने के उद्देश्य से किया गया है. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के बीएन काॅलेज द्वारा केंद्रीकृत सेंटअप परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. अब तक यह परीक्षा अलग-अलग विभागों में विभागाध्यक्षों द्वारा आयोजित करायी जाती रही है. ऐसा छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और कदाचार को रोकने के उद्देश्य से किया गया है. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है. आगे भी इसे जारी रखा जायेगा. इससे छात्र-छात्राओं में सेंटअप परीक्षा के प्रति गंभीरता आयेगी. बीए फर्स्ट इयर की 14 फरवरी और बीएससी फर्स्ट इयर की सेंटअप परीक्षा 15 फरवरी को होगी.
मार्च अंतिम सप्ताह में आयेगी नैक की टीम : बीएन कॉलेज में नैक की तैयारी चल रही है. मार्च अंतिम सप्ताह में नैक की टीम आयेगी. अभी यूजीसी द्वारा कोई निर्धारित तिथि नहीं दी गयी है. लेकिन मार्च अंतिम सप्ताह में टीम के आने की संभावना है और उसके अनुसार ही कॉलेज तैयारी कर रहा है.
नैक को लेकर टूटी बाउंड्री को तार लगाकर ठीक कराया गया है. इसके अतिरिक्त फूल-पौधे लगाये गये हैं. ग्राउंड को ठीक किया गया है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए हैं. भवन आदि को ठीक कराया गया है. लैब-लाइब्रेरी को ठीक करने का काम जारी है. कंप्यूटर लैब को पहले से बेहतर कर दिया गया है.