दानापुर : डीएफओ के घर से 16 लाख की चोरी
गोपालगंज में पदस्थापित हैं डीएफओ दानापुर : थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इमलीतल मोड़ के पास बेखौफ चोरों ने गोपालगंज में पदस्थापित डीएफओ के बंद घर का ताला तोड़कर करीब छह लाख नकद समेत 16 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में […]
गोपालगंज में पदस्थापित हैं डीएफओ
दानापुर : थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इमलीतल मोड़ के पास बेखौफ चोरों ने गोपालगंज में पदस्थापित डीएफओ के बंद घर का ताला तोड़कर करीब छह लाख नकद समेत 16 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है. चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ग्राउंड व प्रथम मंजिल के सारे कमरों को बारी-बारी खंगाल लिया. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी रतन माला ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि आसपास के लोगों को चोरों के आने और जाने तक की भनक तक नहीं लगी. घर में पुत्री की शादी के लिए रखे हुए नकद छह लाख व सोने-चांदी के जेवरात भी चोरों ने अलमारी व बॉक्स को तोड़कर चुरा लिये.
इस घटना के बारे में डीएफओ अनिल कुमार की पत्नी रतन माला ने बताया कि एक फरवरी को बहन के पुत्र के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए घर को बंद कर कटिहार गये हुए थे. वहीं लोगों का कहना है कि नगर में लगातार लूट, छिनतई व चोरी की घटनाएं हो रही हैं. वहीं पुलिस लूटपाट, छिनतई व चोरी की घटनाओं में रोक लगाने में विफल साबित हो रही है. इससे लोग अब घर बंद कर बाहर जाने से डर रहे हैं.
बेटी की शादी के लिए खरीदे थे गहने
गुरुवार की दोपहर में पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि आपके घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद देर शाम जब घर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने सभी कमरों के गोदरेज, अलमारी व बॉक्स का लॉकर तोड़कर जेवरात, नकद समेत कीमती सामान चुरा लिये. रतन माला ने बताया कि पुत्री कृति रानी की शादी तय हो गयी थी. इसको लेकर अपने भाई के पुत्र प्रभात कुमार से पांच लाख रुपये कर्ज के रूप में लिये थे और घर में एक लाख और रुपये रखे हुए थे.
चोरों ने छह लाख नकद , करीब दस लाख के जेवर समेतकीमती सामान चुरा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. चोरों का एक छुरा छूट गया है और गोदरेज के लॉकर में चोर अपनी चाबी भी छोड़ गये हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज से चोर गिरोह की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.