पटना :मौर्यालोक में डटे रहे निगम के हड़ताली कर्मी
पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी शुक्रवार को भी मौर्यालोक में अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. कर्मियों ने कामकाज ठप रख कर दिन भर वहां सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. सभी अंचल के दैनिक वेतनभोगी कर्मी निगम मुख्यालय पहुंच कर हड़ताल में शामिल हैं. हड़ताली कर्मियों को […]
पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी शुक्रवार को भी मौर्यालोक में अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. कर्मियों ने कामकाज ठप रख कर दिन भर वहां सरकार और निगम प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. सभी अंचल के दैनिक वेतनभोगी कर्मी निगम मुख्यालय पहुंच कर हड़ताल में शामिल हैं.
हड़ताली कर्मियों को कर्मचारी यूनियन के नेता सं बोधित कर रहे हैं. पटना नगर निगम कामगार यूनियन के महासचिव रामयतन प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से हटाये जाने का आदेश वापस नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. आउटसोर्सिंग एजेंसी की ओर से कर्मियों से काम कराने के मामलेमें बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का खेल है. पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि दस सालों से कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने की प्रक्रिया नगर निगम में चल रही है. इसके बावजूद कर्मियों को हटाना जायज नहीं है. यह कर्मियों से साथ अन्याय होगा.