अवैध संबंध में अपहरण और हत्या के मामले में रिटायर्ड डीएसपी को आज रिमांड पर ले सकती है पुलिस
पटना : अवैध संबंध में अपहरण और हत्या के मामले में बेऊर जेल के विजिलेंस वार्ड में बंद रिटायर्ड डीएसपी उत्तीम सिंह को पत्रकारनगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. बताया जाता है कि पत्रकारनगर थाने की पुलिस शनिवार को कोर्ट में आवेदन देगी. रिमांड पर लेकर हत्याकांड के संबंध में पुलिस […]
पटना : अवैध संबंध में अपहरण और हत्या के मामले में बेऊर जेल के विजिलेंस वार्ड में बंद रिटायर्ड डीएसपी उत्तीम सिंह को पत्रकारनगर थाने की पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. बताया जाता है कि पत्रकारनगर थाने की पुलिस शनिवार को कोर्ट में आवेदन देगी. रिमांड पर लेकर हत्याकांड के संबंध में पुलिस पूछताछ करेगी. मालूम हो कि रिटायर्ड डीएसपी के गुरुवार को सरेंडर करने के बाद रात में खाना नहीं खाया. हालांकि, शुक्रवार की सुबह उन्होंने चाय पी है.
क्या है मामला?
घटना पिछले साल दिसंबर की है. रिटायर्ड डीएसपी पर गिरिजा देवी के बेटे ने मां को गायब कराने और अनहोनी की आशंका जतायी थी. गिरिजा देवी के बेटे ने तत्कालीन एसएसपी गरिमा मलिक के दफ्तर में लिखित शिकायत की थी. बीते छह दिसंबर से महिला गायब थी. मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. महिला के बेटे ने कुछ ऑडियो क्लिप भी पेश किया है. इसमें महिला को 20 तारीख के बाद पत्नी बनाने की बात डीएसपी कह रहे हैं. साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक बातें डीएसपी की ओर से कही गयी है. बेटे के मुताबिक बीते पांच दिसंबर को दोपहर के वक्त उसकी मां से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद छह दिसंबर की रात बेटे ने जब कॉल किया, तो उसकी मां का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. छह तारीख को ही युवक ने जब घर में पता लगाया, तो पता चला कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर मां के नंबर से एक मिस कॉल आया था. युवक जब पत्रकारनगर थाना इलाके में स्थित मां के घर की अलमारी को खंगाला तो उसमें एक सीडी मिली. इसमें कुछ आवाज रिकॉर्ड थे. उसने उस सीडी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
गंडक से बरामद हुई थी गिरिजा देवी की लाश
गिरिजा देवी के अपहरण और हत्या के बाद लाश छिपाने के मामले में डीएसपी उत्तीम सिंह आरोपित हैं. मृतका गिरिजा देवी की लाश गंडक से बरामद हुई थी. मृतका के घरवालों ने डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. यह मामला दिसंबर 2019 का है. रिटायर्ड डीएसपी पर महिला के बेटे ने उसे गायब करवाने और अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया था. इस बीच महिला की हत्या करके लाश गंडक नदी में फेंक दिया गया. हाल में लाश बरामद हुई और गिरीजा देवी के बेटे द्वारा सबूत दिये जाने पर रिडायर्ड डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह घर छोड़कर भाग गया था. काफी दबाव के चलते उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.