पटना : सीएए का सबसे ज्यादा फायदा दलित समाज को होगा : सुशील मोदी
भाजपा दलित प्रकोष्ठ ने मनायी संत रविदास की जयंती पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में कई नरसंहार हुए. दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा गया, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में एक भी नरसंहार नहीं हुआ. यह सरकार दलितों की हिमायती […]
भाजपा दलित प्रकोष्ठ ने मनायी संत रविदास की जयंती
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में कई नरसंहार हुए. दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा गया, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में एक भी नरसंहार नहीं हुआ. यह सरकार दलितों की हिमायती है. इसने पंचायत चुनाव में आरक्षण,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन, सिविल सेवाओं के लिए आर्थिक सहायता सहित कई योजनाएं शुरू कीं. वे शनिवार को संत रविदास की 643वीं जयंती के अवसर पर बोल रहे थे.
इसका आयोजन भाजपा दलित प्रकोष्ठ ने किया था. इस समारोह का आयोजन पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया गया था. उन्होंने कहा कि सीएए का सबसे ज्यादा फायदा दलित समाज को होगा. संत रविदास ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया.
राज्य में दलितों के विकास को लेकर एनडीए सरकार के किये कामों का जिक्र करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि करीब 9500 विकास मित्रों की नियुक्ति की गयी. वहीं, आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था की गयी, जिनमें 25 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं. ये विद्यालय बारहवीं में अपग्रेड होंगे. सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा कि एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम लाया गया. सीएए के बारे में उन्होंने कहा कि इसका सीधा फायदा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में सताये हुए हिंदू दलितों को होगा.
एनडीए सरकार में एक भी नरसंहार नहीं
संत रविदास का योगदान अनुकरणीय
इस समारोह को संबोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने समाज में संत रविदास के योगदान को अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में हिंदू दलितों काे सफाइकर्मी बनाकर ले जाया गया था.
वहां वे बदतर स्थिति में थे. धारा 370 हटने का लाभ उन्हें होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गुणी व्यक्तियों की पूजा करने के लिए कहा था. इसका अनुकरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएए का सीधा फायदा पड़ोसी देशों से आने वाले हिंदू दलितों को होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कारों के लिए संत रविदास ने लड़ाई लड़ी.
देश में गलत विचारधारा वालों को रोकना ही संत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह संत रविदास ने सबके लिए काम किया उसी तरह नरेंद्र मोदी सरकार भी समाज के हर तबके का विकास कर रही है. इस दौरान भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र, शिवनारायण, भाजपा दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील राम व उपाध्यक्ष शिवेश राम मौजूद रहे.