10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

दानापुर : दो दिन बाद भी डीएफओ अनिल कुमार के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. साथ ही चित्रकुट नगर रोड नंबर तीन ए में पत्रकार पंकज राज व उसके मकान मालिक के घर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा सकी है. […]

दानापुर : दो दिन बाद भी डीएफओ अनिल कुमार के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. साथ ही चित्रकुट नगर रोड नंबर तीन ए में पत्रकार पंकज राज व उसके मकान मालिक के घर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा सकी है. नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से लोग डर-सहमे हैं. लोग अब घर बंद कर बाहर जाने से डर रहे हैं.
पुलिस की टीमें लगातार चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद होने के बाद भी चोरों का पुलिस अभी तक सुराग लगाने में नाकाम रही है. थाने से महज चंद कदमों पर इमलीतल निवासी व डीएफओ अनिल कुमार के पत्नी रतन माला ने बताया कि गुरुवार की दोपहर पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी की घर का ताला टूटा हुआ है. जब देर शाम घर पहुंची तो देखा कि चोरों ने ग्राउंड व प्रथम मंजिल के पांच कमरों में रखे गोदरेज, आलमीरा, बॉक्स, पलंग समेत अन्य सामान को खंगाल दिया.
चोरों ने पुत्री की शादी के लिए गोदरेज में रखे छह लाख नकद व करीब 10 लाख के जेवरात व कीमती सामान समेत 16 लाख की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ले गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है. फुटेज में एक चोर को बैग लेकर जाते हुए देखा गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें