बख्तियारपुर : सीएए पर विपक्ष फैला रहा भ्रम

बख्तियारपुर : नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. यह कानून वैसे लोगों के लिए संजीवनी है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगलादेश से प्रताड़ित होकर हमारे देश में आये हैं. क्या ऐसे लोगों को नागरिकता नहीं दिया जाना चाहिए. हम और हमारी सरकार यह समझती है कि ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 9:01 AM
बख्तियारपुर : नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. यह कानून वैसे लोगों के लिए संजीवनी है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगलादेश से प्रताड़ित होकर हमारे देश में आये हैं. क्या ऐसे लोगों को नागरिकता नहीं दिया जाना चाहिए. हम और हमारी सरकार यह समझती है कि ऐसे लोगों को नागरिकता मिलनी ही चाहिए.
उक्त बातें केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फोरलेन पर टेकबीघा गांव के समीप स्थित एक सभागार में सीएए के समर्थन में आयोजित एक जन-जागृति सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन विपक्ष सीएए के संबंध ने नाहक ही भ्रम फैलाकर व एक समुदाय विशेष को डराकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. वहीं कार्यक्रम में शिरकत कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि देश की जनता को न तो सीएए और न ही एनपीआर से डरने की जरूरत है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं से सीएए के संबंध में विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को जनता के बीच जाकर दूर करने की अपील की. कार्यक्रम को भाजपा के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विधान-पार्षद नवल किशोर यादव, स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, अशोक सिंह, संजय यादवेंदु, आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version