पटना : एटीएम जालसाजों को पकड़ने के लिए अब होगी छापेमारी

पटना : एटीएम का डाटा चोरी करने वाले गैंग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ के बाद चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. लेकिन दोबारा इन लोगों को रिमांड पर लिया जायेगा. वहीं, पुलिस अन्य एटीएम जालसाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 9:06 AM
पटना : एटीएम का डाटा चोरी करने वाले गैंग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ के बाद चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. लेकिन दोबारा इन लोगों को रिमांड पर लिया जायेगा. वहीं, पुलिस अन्य एटीएम जालसाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस को पता चला है कि बाइपास इलाके में इस तरह के गैंग
का अड्डा है. अब दूसरे गैंग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है. गया जिले में बैठे मुख्य सरगना का नाम व पता पुलिस के हाथ लग गया है. पटना पुलिस की टीम गया जायेगी. हालांकि गौतम, रोहित, कन्हैया और कन्हाई की गिरफ्तारी के बाद दूसरे गैंग के सदस्य फरार चल रहे हैं, लेकिन सभी पटना पुलिस के रडार पर हैं.
कोलकाता भी जायेगी टीम : पुलिस को पता चला है कि जालसाजों का एक गैंग कोलकाता में है, जो फर्जी डॉक्यूमेंट, एटीएम कार्ड व कागज मुहैया कराता है. उस तक पहुंचने के लिए पुलिस काेलकाता जायेगी. पड़ोसी राज्याें में भी इस तरह के गैंग का नेटवर्क है. ये लोग पटना से किसी बैंक के ग्राहक का डाटा चोरी करके उसका पैसा दूसरे स्टेट में बैठे अपने सहयोगी गैंग के माध्यम से निकाल लेते हैं.
कार्ड बदल कर स्वैप करते हैं डाटा : ये लोग एटीएम से पैसा निकालने वालों की मदद करने के नाम पर उसके कार्ड को स्कीमर मशीन से स्वैप कर लेते हैं, जिससे एटीएम का डाटा उनके पास चला जाता है. वहीं एटीएम के पास उनके द्वारा लगाये गये कैमरे के माध्यम से पासवर्ड देख लेते हैं. इसके बाद पैसा खाते से गायब कर देते हैं. राजधानी में इस तरह के मामले बहुत आते हैं.

Next Article

Exit mobile version