पटना :दुकान में महज था 50 ग्राम जेवर किया एक करोड़ की लूट का नाटक
खगौल के शिवम ज्वेलर्स में फर्जी लूट का मामला पटना : खगौल के शिवम ज्वेलर्स के दुकानदार सुजीत कुमार ने फर्जी आभूषण लूट की साजिश कबूल कर ली है. उसने कर्ज नहीं लौटाने से बचने के लिए और बीमा राशि वसूलने के लालच में एक करोड़ के आभूषण की लूट की साजिश रची थी. खास […]
खगौल के शिवम ज्वेलर्स में फर्जी लूट का मामला
पटना : खगौल के शिवम ज्वेलर्स के दुकानदार सुजीत कुमार ने फर्जी आभूषण लूट की साजिश कबूल कर ली है. उसने कर्ज नहीं लौटाने से बचने के लिए और बीमा राशि वसूलने के लालच में एक करोड़ के आभूषण की लूट की साजिश रची थी.
खास बात यह है कि दुकानदार के पास सिर्फ 50 ग्राम ही साेने और चांदी के आभूषण हैं. दुकानदार ने बताया कि लूट की साजिश से तीन दिन पहले वह आत्महत्या करने जा रहा था. उसने जहरीला पदार्थ भी खरीदा था. लेकिन, आत्महत्या नहीं कर पाया और फर्जी लूट की साजिश रची. सीसीटीवी के डीवीआर को कैंची से काटा और दानापुर में कूड़ादान में फेंक दिया. पुलिस के आने से पहले उसने दीवार से सिर फोड़ कर बेहोशी का नाटक रचा और स्टाफ की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. एक्स-रे, ब्लड जांच आदि रिपोर्ट देखी, लेकिन सब सामान्य निकला. गौरतलब है कि 4 जनवरी को खगौल में शिवम ज्वेलर्स में एक करोड़ लाख लूट के मामले में खगौल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान मालिक सुजीत ने एफआइआर दर्ज करायी थी.
सुजीत ने बताया कि वह एक करोड़ रुपये के कर्ज में है. अकेले 32 लाख रुपये का आभूषण बाकरगंज स्थित एक थोक ज्वेलरी दुकानदार से खरीदे थे, जिसे वह तीन साल बाद भी वापस नहीं कर पाया था. कर्ज देनेवाले दबाव बना रहे थे. 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी करा रखा था. कर्ज का रुपये नहीं लौटाने व 50 लाख रुपये इंश्योरेंस के लालच में उसने लूट की साजिश रची थी. मोबाइल, सीसीटीवी और अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट की जांच से पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. कोर्ट से बेल मिलने तक सुजीत को आरोपित मानते हुए हिरासत में रखा गया है.
कारोबारी का कबूलनामा
पुलिस को झांसा देने के लिए
अपने स्टाफ को एयर बैग व
खाली डिब्बा दिया, जिसमें आभूषण नहीं थे.
दुकानदार के पास सिर्फ 50 ग्राम ही साेने और चांदी के आभूषण हैं.
बेहोशी के लिए दुकान में स्प्रे का इस्तेमाल किया
क्या कहते हैं एसएसपी
घटना के 24 घंटे के अंदर दुकान के आसपास केएरिया की सीसीटीवी फुटेज जांच करायी गयी, लेकिन उसमें कोई भी चोर आते-जाते नजर नहीं आया. मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी निकाला गया और अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गयी. सभी रिपोर्ट सामान्य पायी गयी. कर्ज चुकाने के लिए खुद दुकानदार सुजीत ने लूट की साजिश रची थी. पुलिस को गुमराह करने के आरोप में अभी दुकानदार को हिरासत में रखा गया है, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया जायेगा.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना