पटना : शनिवार को कोर्ट में नहीं हुआ काम
पटना : पटना हाइकोर्ट में मुकदमों को सूचीबद्ध करने के तौर तरीके और मुकदमों को दाखिल करने में हो रही परेशानियों समेत अन्य मांगों के समर्थन में सात फरवरी से अधिवक्ताओं द्वारा पेशेवर काम नहीं किये जाने का प्रभाव शनिवार को भी देखने को मिला. अधिवक्ताओं ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भी […]
पटना : पटना हाइकोर्ट में मुकदमों को सूचीबद्ध करने के तौर तरीके और मुकदमों को दाखिल करने में हो रही परेशानियों समेत अन्य मांगों के समर्थन में सात फरवरी से अधिवक्ताओं द्वारा पेशेवर काम नहीं किये जाने का प्रभाव शनिवार को भी देखने को मिला. अधिवक्ताओं ने शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भी काम नहीं किया.
तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि शनिवार को हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता वाइवी गिरि, वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार व राजेंद्र नारायण समेत अन्य अधिवक्तागण से बातचीत के दौरान यह तय किया कि जब तक हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की ओर से अधिवक्ताओं की जायज मांगों के समर्थन में कोई लिखित बयान नहीं दिया जाता है, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.