बिहार के सभी छोटे पर्यटन स्थल किये जायेंगे विकसित
पटना : राज्य भर में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देख पर्यटन विभाग ने सभी छोटे पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्णय लिया है. जिस स्थान के प्रति पुरानी संस्कृति या कोई मान्यता हो, उन सभी स्थलों की सूची डीएम के स्तर से बनेगा. विभाग ने सभी डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा […]
पटना : राज्य भर में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देख पर्यटन विभाग ने सभी छोटे पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्णय लिया है. जिस स्थान के प्रति पुरानी संस्कृति या कोई मान्यता हो, उन सभी स्थलों की सूची डीएम के स्तर से बनेगा. विभाग ने सभी डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है. मार्च खत्म होने से पहले सभी स्थलों का विस्तृत रिपोर्ट डीएम के माध्यम से विभाग को मिल जायेगी और उसी रिपोर्ट पर सरकार से अलग बजट की मांग होगी.
पर्यटन कॉरीडोर के रूप में विकसित होंगे कई स्थल : सारण जिले का चिरांद और लखीसराय की लाल पहाड़ी को पर्यटन कॉरीडोर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इन पुरातत्व स्थलों पर पुरातत्व निदेशालय डेक्कन कॉलेज पुणे व शांति निकेतन कोलकाता काफी समय से काम कर रहा है.